कैसे पहुंचे?

सड़क मार्ग

दिल्ली से
1. नयी दिल्ली -गुडगांव, रेवाड़ी, नारनौल, चिडावा, झुंझुनू, मुकुंदगढ़, लक्ष्मणगढ़, सालासर बालाजी (318 किलोमीटर)
(आपको रेवाड़ी रोड़ से राष्ट्रीय राजमार्ग-8 को छोड़कर रेवाड़ी से झुंझुनू जाने वाला रास्ता लेना होगा) (सबसे छोटा रास्ता)
2. नयी दिल्ली, गुडगांव, बहरोड़, नारनौल, चिडावा, झुंझुनू, मुकुंदगढ़, लक्ष्मणगढ़, सालासरबालाजी (335 किलोमीटर)
(उपर बताये गए रास्ते से यह मार्ग बेहतर है, आपको बहरोड़ से राष्ट्रीय राजमार्ग-8 छोड़ना होगा लेकिन बहरोड़-चिडावा-झुंझुनू वाला रास्ता बहुत खराब है)
3. नयी दिल्ली, गुडगांव, बहरोड़, कोटपुतली, नीमकाथाना, उदयपुरवाटी, सीकर, सालासरबालाजी (335 किलोमीटर) (आपको कोटपुतली से राष्ट्रीय राजमार्ग-8 छोड़ना होगा)
4. नयी दिल्ली, गुडगांव, बहरोड़, कोटपुतली, शाहपुरा, अजीतगढ़, सामोद, चोमूं, सीकर, सालासरबालाजी (392 किलोमीटर) (आपको शाहपुरा से राष्ट्रीय राजमार्ग-8 छोड़ना होगा) इसे सामोद सड़क मार्ग के रूप में भी जाना जाता है.
5. नयी दिल्ली, गुडगांव, बहरोड़, कोटपुतली, शाहपुरा, चंदवाजी, चोमूं, सीकर, सालासरबालाजी (399 किलोमीटर) (आपको शाहपुरा से राष्ट्रीय राजमार्ग-8 छोड़ना होगा) इसे चंदवाजी सड़क मार्ग भी कहा जाता है. हालांकि यह मार्ग लंबा है, इसकी लम्बाई लगभग 225 किलोमीटर है, परन्तु राष्ट्रीय राजमार्ग-8 एक्सप्रेसवे पर गाडी चलाकर आराम से जा सकते हैं.
6. नयी दिल्ली, बहादुरगढ़, झज्झर, चरखीदादरी, लोहारू, चिडावा, झुंझुनू, मुकुंदगढ़, लक्ष्मणगढ़, सालासरबालाजी (302 किलोमीटर) यह नया रास्ता है जिसे कम भक्त जानते हैं.
7. नयी दिल्ली, रोहतक, हिसार, राजगढ़, चुरू, फतेहपुर, सालासरबालाजी (382 किलोमीटर)

चण्डीगढ़ से
हिसार, राजगढ़, चुरू, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, सालासर

जयपुर से
चैमू, रिंगस, सीकर, नेछवा, गनेडी, सालासर

नागौर से
निम्बीजोधा, लाडनू, जसवन्तगढ़, सुजानगढ़, सालासर
जायल, डीडवाना, लाडनू, जसवन्तगढ़, सुजानगढ़, सालासर
जायल, डीडवान, मीठडी, गनेडी, सालासर

अजमेर से
किशनगढ़, पर्वतसर, कुचामन, डीडवाना, मीठडी, गनेडी, सालासर
किशनगढ़, पर्वतसर, कुचामन, डीडवाना, लाडनू, जसवन्तगढ़, सुजानगढ़, सालासर

गंगानगर से
पल्लू, सरदारशहर, रतनगढ़, छापर, सुजानगढ़, सालासर

हनुमानगढ़ से
पल्लू, सरदारशहर, रतनगढ़, मालासी, सालासर

बीकानेर से
श्री डूंगरपुर, बीबासर, छापर, सुजानगढ़, सालासर
श्री डूंगरपुर, रतनगढ़, मालासी, सालासर

सालासर से नजदीक रेलवे स्टेशन
सुजानगढ़ 25 कि.मी., रतनगढ़ 45 कि.मी., सीकर 55 कि.मी., डीडवाना (बाया गनेडी) 42 कि.मी., डीडवाना बाया सुजानगढ़ 75 कि.मी., लक्ष्मणगढ़ 32 कि.मी., जयपुर 175 कि.मी.

नजदीक हवाई अडडा
जयपुर 185 कि.मी.